window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ‘एम काम तथा एम ए का परीक्षाफल विश्वविद्यालय परीक्षाओं में रहा 97 प्रतिशत’ | T-Bharat
September 26, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

‘एम काम तथा एम ए का परीक्षाफल विश्वविद्यालय परीक्षाओं में रहा 97 प्रतिशत’


हरिद्वार,(Amit kumar): स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के एम काम तथा एम ए के छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय की परीक्षाओं में अपना परचम लहराया।एम काम की छात्रा अंशिता शर्मा ने 8.29 सीजीपीए अंक अर्जित कर टांप किया वहीं एम ए में कु नेहा अमिता पांडे, पूनम रानी एवं हिमानी ने क्रमश समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी विषयों में अपना लोहा मनवाया। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत लखन गिरी, सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी, अखिल भारतीयअखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी, एवं श्री महंत राम रत्न गिरी ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा एम काम तथा एम ए चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज की छात्राओं ने अपना परचम लहराया कु. अंशिता शर्मा ने एम काम में प्रथम स्थान, हिमांशी शर्मा ने द्वितीय, भावना रावत ने तृतीय, आस्था आनन्द ने चतुर्थ स्थान पर रह कर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया।
महाविद्यालय में परास्नातक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि कोरोना काल रहने के बावजूद भी विश्वविद्यालय में हमारे महाविद्यालय के परास्नातक कक्षाओं का परीक्षा परिणाम लगभग 97 प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने इस उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्राचार्य एवं काॅलेज स्टाफ को अपनी बधाई प्रेषित की। श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शीघ्र ही मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सभी मेधावी सफल विद्यार्थियों को डॉ एन के गर्ग, डॉ संजय कुमार माहेश्वरी, डॉ श्रीमती सरस्वती पाठक, डॉ नलिनी जैन, डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल,डाॅ. विनीता चौहान, पंकज यादव, दिव्यांश शर्मा, मोहन चन्द्र पाण्डे, वेद प्रकाश चौहान, आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

news
Share
Share