Dehradun: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने USDMA देहरादून उत्तराखंड कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के अति दुर्गम ओर दूरस्थ क्षेत्र मलारी ( चमोली) ,गुंजी (पिथौरागढ़ ) और त्यूणी ( देहरादून) क्षेत्र के प्रधान ओर ग्रामवासियों से QDA से सम्पर्क स्थापित कर प्रणाली का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत के दौरान क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की। सभी ग्रामवासियों ने क्षेत्र को डिजिटल प्रणाली से जोड़ने ओर पूर्व में सेटेलाइट फोन वितरण के लिए महोदय का धन्यवाद किया।
मलारी से श्री मंगल सिंह राणा (प्रधान मलारी), ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र में कृषि के दौरान सिंचाई जी समस्या से अवगत कराया और विकल्प के तोर पर नहर (कूल) को उपयुक्त बताया, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तत्काल ही इस समस्या का स्थायी समाधान एवम नहर निर्माण पर अपनी सहमति दी गई। ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को अपने गांव में भी आमंत्रित किया जिसे मुख्यमंत्री द्वारा सहर्ष ही स्वीकार किया गया।
मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ के दूरस्थ सीमांत क्षेत्र गुंजी से भी ग्रामीणों से जुड़े। जहां ग्रामीणों ने डिजिटल प्रणाली के शुभारम्भ पर धन्यवाद दिया साथ ही गुंजी गाँव से कुमारी लक्ष्मी गुंज्याल ने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया जिसमे मुख्यतः नेटवर्क प्रॉब्लम, हॉस्पिटल स्टाफ की समस्या बताई गई, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा गुंजी गांव के ही स्थानीय व्यक्ति के स्टाफ नियुक्ति हेतु आश्वासन दिया गया और नेटवर्क प्रॉब्लम हेतु टावर लगाने पर भी अपनी सहमति दी।
जनपद देहरादून के दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी से भी मुख्यमंत्री ने QDA वीडियो कॉलिंग से बात की। स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया।
More Stories
14 स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को मिले प्राचार्य
हर व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर कर खुशियों का उजियारा फैलाए दीपोत्सवः मुख्यमंत्री
एडीजीपी अंशुमान ने केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर