Dehradun,(Amit kumar):देश की सबसे प्रमुख पत्रकारों की यूनियन “नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट- इंडिया” के प्रादेशिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार कैलाश जोशी उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष एवं सुशील कुमार त्यागी प्रदेश महामंत्री निर्वाचित हुए। कोरोना काल में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी अविकल थपलियाल ने परिणाम की घोषणा करते हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री को निर्वाचन पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार, निवर्तमान प्रदेश महामंत्री रामचन्द्र कन्नौजिया, मंडलीय महामंत्री कुमाऊं मनोज कुमार पाण्डे, नैनीताल जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रवीण चोपड़ा सहित प्रदेश एवं मण्डल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी ने पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवार का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार हितों के लिए बनाई गई योजनाओं पर कार्य करते हुए उन्हें पूर्ण करने का प्रयास करने के साथ ही पूर्व एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ सामंजस्य बनाते हुए पत्रकार हित की लड़ाई जारी रखेंगे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया