window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए | T-Bharat
January 16, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए

व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए

व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए

व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए
व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए

Uttarakhand,(Amit kumar):आज प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक कार्यालय पर आहुत की गई बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से राज्य की सीमा बिना किसी परमिशन के खोले जाने ,कुम्भ का भव्य आयोजन करने की माँग की व व्यापारीयो के लिए आर्थिक पैकेज की माँग की गई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की आज देहली,गोवा व उत्तर प्रदेश सहित लगभग पुरा देश खुला हुआ है बस हमारे राज्य में ही रोक लगी हुई है जबकि ये प्रदेश पूरी तरह टूरिज़्म पर टिका हुआ है मार्च से अब एक दुकाने,होटल व टैक्सी सब बंद पड़े है ऐसे में व्यापारी की हालत ख़राब हो चुकी है सरकार को व्यापारियो के संकट को समझना चाहिए और व्यापारियों के साथ वार्ता करनी चाहिए यदि अभी भी सीमाए ना खुली और कुम्भ का आयोजन ना हुआ तो टूटा हुआ व्यापारी पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा और यदि सरकार व्यापारियों के आर्थिक सहायता नहीं करती है तो व्यापारी की हालत भीख माँगने की हो जाएगी ,अब परिवार का लालन पालन करना भी भारी हो गया है अब तो व्यापारी से सरकार को सीधे वार्ता कर हमारा दुःख दर्द समझना चाहिए और व्यापारी की सहायता करनी चाहिए और जब फिर से हालत ठीक हो जाएँगे फिर व्यापारी सरकार के साथ खड़ा होगा और सरकार की सहायता करेगा
व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा व व्यापारीनेता सुधीश ने कहा की जब पूरा देश खुल गया है तो उत्तराखंड को भी बिना शर्ट खोला जाना चाहिए अब हद हो गई है अब तो बस भूखा मरना ही बाक़ी रह गया है ।
माँग करने वालो में शहर अध्यक्ष शिवालिंक नगर विभास सिन्हा,मनमत भाटिया,अशोक उपाध्याय,ज़िला उपाध्यक्ष कुलवंत चड्ढा,महानगर संगठन मंत्री राजीव शर्मा व दीपक नेगी,अध्यक्ष पावधोई बिलाल,अध्यक्ष पुलजटवाड़ा अनिल तेश्वर,अध्यक्ष पीएसी रोड विरेंद्र शर्मा,अध्यक्ष रावली महदुद सरदार कोमल सिंह,अध्यक्ष पीपलेश्वर विनीत चौहान,सुनील काँगड़ा,संजीव कुमार,अरविन्द चौधरी,सुरेश मखीजा,विजय धिमान,आकाश सेनी,दीपक काला,मिथलेश वर्मा व शिवम् त्यागी आदि रहे ।

news
Share
Share