हरिद्वार,(Amit Kumar): वैश्विक महामारी कोविड-19 तथा प्रवेशार्थियों व उनके अभिभावकों के अनुरोध तथा विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर के आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथि का विस्तारण 06 से 08 सितम्बर, 2020 तक कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी दी कि जो प्रवेशार्थी पूर्व में रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गये थे, ऐसे प्रवेशार्थियों को काॅलेज की प्रथम मैरिट सूची हेतु पात्र नहीं समझा जायेगा। डाॅ. बत्रा ने बताया कि जिन प्रवेशार्थियों का पूर्व में प्रकाशित काॅलेज की मैरिट सूची में नाम आ गया था, उन्हें अथवा उनसे सम्बन्धित किसी भी व्यक्ति को महाविद्यालय में कोरोना वायरस महामारी के दिशा-निर्देशों के तहत उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। सम्बन्ध्ति संकाय की प्रवेश समिति द्वारा प्रवेशार्थी के आॅनलाईन भरे आवेदन-पत्र तथा प्रमाण-पत्रों की सत्यता आॅनलाईन चैक करते हुए प्रवेश की संस्तुति की जायेगी तथा इस आधर पर प्रवेश नितान्त अस्थायी होगा।
मुख्य प्रवेश समन्वयक डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि बी.काॅम. एडेड/सेल्फ, बी.ए. तथा बी.एससी. द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर व एम.ए., एम.काॅम. द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्र को यू.जी.सी. एवं हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी गाईडलाईन्स के अनुसार तृतीय व पंचम सेमेस्टर में प्रोविजनल प्रमोट किया जाना है। ऐसे समस्त छात्र-छात्रा अपना प्रवेश आवेदन-पत्र पंजीयन काॅलेज की वेबसाईट पर आॅनलाईन भरकर दिनांक 12 सितम्बर, 2020 तक अनिवार्य रुप से पंजीकृत करवा लें।
मुख्य अनुशासन अध्किारी डाॅ. सरस्वती पाठक ने उपस्थित समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर आज स्नातक प्रथम सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन को तीन दिन के लिए बढ़ाया जाना काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा का प्रवेशार्थियों के लिए आशीर्वाद स्वरूप उपहार है।
सह प्रवेश समन्वयक विनय थपलियाल ने बताया कि स्नातक तृतीय, पंचम तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में केवल वे ही छात्र-छात्रा पंजीयन हेतु पात्र हैं, जिन्होंने पूर्व के सेमेस्टर में अपना परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जमा किया हो तथा अपना असाईनमेंट सम्बन्धित प्राध्यापक के पास आॅनलाईन जमा कराया हो। आॅनलाईन पंजीयन हेतु आवेदन पत्र के साथ काॅलेज का परिचय पत्र, पूर्व सेमेस्टर की अंकतालिका, पूर्व में आॅनलाईन जमा कराया गया परीक्षा आवेदन पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया