देहरादून,(Amit kumar):उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया।
उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आइये हम सब संकल्प लें कि हम राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देंगे। हम भारत की खुशहाली और तरक्की के लिए अपना जीवन अर्पित करेंगे।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की बात कही।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के रास्ते पर चलकर हमने चौमुखी विकास किया है एवं देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।साथ ही श्री अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में उनके द्वारा की गयी नई पहलो से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि गैरसेंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद पहली बार भराडीसैंण विधानसभा में उनके उनके एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने आह्वान किया की देवभूमि उत्तराखंड को चौमुखी विकास की ओर ले जाने के लिए हम सब संकल्प लें यही शहीद राज्य आंदोलनकारियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, अनु सचिव नरेंद्र रावत सहित अन्य अधिकारी गण कर्मचारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।
इससे पूर्व विधानसभाध्यक्ष ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया।
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया