haridwar,(Amit kumar): महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बैठक कर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से हर शनिवार रविवार को की जाने वाली साप्ताहिक बंदी को समाप्त किये जाने की मांग की। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव को पत्र भेजकर एवं जिला प्रसाशन को अवगत करवाते हुए कहा कि शनिवार रविवार को प्रतिष्ठान बंद करने का कोई औचित्य नही है क्योंकि बाजारों को सेनेटाइज नही किया जाता शुरुवात में सिर्फ एक सप्ताह बाजारों को सेनेटाइज किया गया। उंसके बाद कोई सेनेटाइज नही किया गया। साप्ताहिक बंदी का सिर्फ व्यपारियो को नुकसान उठाना पड़ रहा है पहले से आर्थिक नुकसान झेल रहे व्यापारियो को सरकार द्वारा कोई राहत तो दी नही जा रही या तो व्यापारियो को राहत पैकेज जारी करे या फिर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाए। सुनील सेठी ने सरकार से पुनः राहत पैकेज की मांग दोहराते हुए बिजली पानी के बिल स्कूलो की फीस माफी की मांग उठाते हुए चार धाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग भी दोहराई । व्यपारियो की आर्थिक स्थिति अब लगातार खराब होती जा रही ओर सरकार की तरफ से कोई मदद न मिलने की वजह से हर वर्गीय व्यापारी चाहे वो किसी भी उद्योग से जुड़ा हो परेशान है और भुखमरी की कगार पर खड़ा है सरकार को अब ठोस निर्णय लेना चाहिए । बैठक में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा,विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति,गणेश शर्मा, प्रदीप कुमार, भूदेव शर्मा, राजेश शर्मा, प्रीतम सिंह, दीपक मेहता, पंकज सुखीजा, मनीष धीमान, राजू कुमार, रविन्द्र चौहान, हेमंत कुमार, रोहित भसीन, विशाल मलिक , पीयूष कुमार उपस्तिथ रहे
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया