Haridwar,( महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने अपने साथियों के साथ रामजन्म भूमि अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर खुशी जताते हुए भगवान भवन मंदिर में दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी हर्षोल्लास के साथ सभी नगर वासियो को बधाई दी। हर्ष के इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि हमारे आराध्य श्री राम के भूमि पूजन कार्यक्रम से पूरे देश में जश्न का माहौल है हिंदुस्तान के हर देशवासी के लिए आज गौरव का दिन है। जिस दिन का इंतजार लंबे समय से हिंदुस्तान की जनता को था आज वो सपना साकार होने जा रहा है । हजारों कारसेवकों एवं राम मंदिर निर्माण के आंदोलन का हिस्सा रहे सभी सम्मानित साथियो को आज नमन करने का दिन है । निश्चित ही आज श्री राम जन्म भूमि का शिलान्यास भूमि पूजन होने पर देश में खुशहाली तरक्की ओर शांति आएगी लोग पहले से ज्यादा खुशहाल होंगे प्रभु श्री राम की कृपा ओर आशीर्वाद से देश तरक्की करेगा। दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना करने एवं आतिशबाजी कर हर्ष जताने वालों में मुख्य रूप से खखडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, सोनू सुखीजा, अरुण शर्मा,पंकज सुखीजा, योगेश अरोड़ा,एस एन तिवारी, जितेंद्र चौरसिया,नाथीराम सैनी,गणेश कुमार, राजू कुमार, रवि प्रकाश,धर्मपाल प्रजापति, पीयूष कुमार, दीपक मेहता,धर्मपाल प्रजापति, रमेश कुमार, प्रीतम कुमार, राजेश शर्मा,अशोक कुमार , रविन्द्र चौहान उपस्तिथ रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया