Uttarakhand,(Amit kumar):हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल द्वारा आज यूजी फाइनल ईयर एवं पीजी फाइनल ईयर के परीक्षार्थियों के प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफ़ेसर आरसी भट्ट के द्वारा प्रेषित प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम में पीजी की परीक्षाओं को प्रातः 8:00 से 9:00 के मध्य संपन्न कराया जाएगा तथा बीए एवं बीएससी की परीक्षाओं को 11:00 से 12:00 के मध्य तथा बीकाम की परीक्षा को 2 से 3 बजे की पारियों में संपन्न कराया जाएगा इस अवसर पर जो परीक्षार्थी अन्य राज्यों से परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे उन्हें राज्य द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों को पालन करना होगा एसएम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त हो गया है तथा उसके अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश कॉलेज परीक्षा विभाग को दिए जा रहे हैं ताकि उसके अनुरूप आवश्यक व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था को सुचारू रूप से कराया जा सके। यहां यह उल्लेखनीय है इन परीक्षाओं में रविवार को भी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया