देहरादून,(Amit kumar): मसूरी के कार्ट मैकन्जी रोड़ से कैम्पटीफाॅल जाने वाले मार्ग के लिए सुरंग निर्माण की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान किये जाने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की और उनका धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक जोशी ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का भी आभार प्रकट किया।
विधायक जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अथक प्रयासों से मसूरी के लाइब्रेरी चैक से कैम्पटीफाॅल जाने वाले मार्ग के लिए 450 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली सुरंग की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होनें मसूरी क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी में जाम की समस्या को दूर करने के लिए यह सुरंग अत्यधिक लाभकारी होगी।
इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने मसूरी के लाइब्रेरी चैक में 108 फीट ऊॅचे तिरंगे के लोकार्पण के लिए तथा माॅल रोड़ व मैथोडिक चर्च में फसाड लाइटों के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री से समय प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होनें मसूरी रोड़ पर देहरादून-जू के निकट 100 वर्ष पुराने पुल के निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी भी उपस्थित रही।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया