हरिद्वार,(Amit kumar): संत श्री बालक दास ने कहा कि ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल आम जनमानस को समर्पित है । यहां न्यूनतम दरों पर बीमारियों का का इलाज किया जायेगा। इसका सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। करोना संक्रमण के चलते हॉस्पिटल की ओपीडी शुरूू होने विलंब हुआ। अब सोमवार से मरीज यहां इलाज कराने क लिए आ सकते है।
श्यामपुर कांगडी क्षेत्र के सजनपुर पीली गांव स्थित ध्रुव चैरिटेबल (ट्रस्ट) हॉस्पिटल में नए लैब का उद्घाटन एडीएम केके मिश्रा और अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्न ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर केके मिश्रा ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में चैरिटेबल हॉस्पिटल की शुरुआत का सीधा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। प्राइवेट हॉस्पिटलों में इलाज कराना हर किसी के लिए संभव नहीं है। उन्होंन लैब करोना टेस्ट शुरू करानेेे की वकालत की। अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में उच्च स्तरीय हॉस्पिटल की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी।अब ध्रव चैरिटेबल हॉस्पिटल शुरू होने से लोगों की आस पूरी होगी कार्यक्रम में डॉक्टर बृज बिहारी शर्मा डॉक्टर विनोद शर्मा अनिल बिष्ट नौशाद अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया