Haridwar,(Amit kumar): नेशनल यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स इंडिया हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी एवं राज्यपाल उत्तराखड को पत्र प्रेषित कर उत्तराखण्ड सरकार तथा सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा कोरोना कोविड-19 के नाम पर व्यय की गई धनराशि पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है पत्र में उन सभी संस्था संस्थानों समाचार पत्र, पत्रिका, स्मारिका इत्यादि का उल्लेख करने की मांग की गई है जिनके माध्यम से धनराशि व्यय की गई है। यूनियन को प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा अपात्र लोगों को कोरोना के नाम पर बड़ी बड़ी धनराशि के विज्ञापन देकर आम जनता से कैश द्वारा प्राप्त धनराशि का दुरुपयोग करने की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जो केंद्र तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन के विपरीत है। बताया जाता है की सूचना विभाग के कुछ अधिकारी तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से कोविड-19 के मध्य में धनराशि व्यय करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री से प्राप्त की गई है जबकि उस अवधि में मुख्यमंत्री महोदय के जनसंपर्क कार्यक्रम स्थगित रहे थे। एनयूजे ने मांग की है कि गलत माध्यमों का प्रयोग कर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों द्वारा यदि अपात्र व्यक्ति संस्था संस्थानों को सरकारी धन आवंटित किया गया है तो उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए और यदि भुगतान कर दिया गया है तो उसकी रिकवरी की जाए तथा विभाग के दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएं।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया