हरिद्वार,(Amit kumar): जिलाधिकारी हरिद्वार सी0 रविशंकर ने जनपद हरिद्वार में 31 उच्च भार क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में समीक्षा बैठक में 31 उच्च भार क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन सुविधा और संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी।सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रभारी अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, होम क्वारंटीन कंट्रोल रूम, रेलवे स्टेशन और अन्य बाॅर्डर प्वांइट प्रभारी अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि 31 उच्च भार क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से 7 दिनों के लिए क्वांरटीन सुविधा में रखा जाना है। सभी रोगग्रस्त लोगों को क्वांरटीन सुविधा में रखा जाए और उनके नमूने लिये जाएं। जिला मजिस्ट्रेट इस संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी संबंधित नोडल अधिकारियों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिये हैं, निर्देशों का गैर-अनुपालन को उच्च न्यायालय के निर्देशों और राज्य सरकार के एसओपी के उल्लंघन माना जाएगा।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया