window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल

90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल

90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल

90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल
90 प्रति लीटर बेच कर देशभर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहाः संजय पालीवाल


हरिद्वार,(Amit kumar): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक सोमवार को प्रदेश के पेट्रोल पंपों के बाहर पेट्रोल-डीजल- गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों के बारे में जनता को यह बताने के लिए कि केंद्र की भाजपा सरकार किस तरह भारत की जनता पर जेबों पर डाका डालकर पैसा निकाल कर सरकार अपनी तिजोरी भर रही है। तथा भाजपा युवा नेता शिवम खेवड़िया को महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी दिलाई।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब तेल का रेट 109 डालर था तो यूपीए की सरकार में पेट्रोल घ्61 हो गया था।इस पर लगातार भाजपा ने पूरे देश में हाहाकार मचा दिया था। परंतु जब कच्चे तेल का रेट लगभग 30 से 40 डालर प्रति बैरल रह गया है तब  पेट्रोल-डीजल 80 से घ्90 प्रति लीटर बेच कर देश भर में भारत की जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज मध्य हरिद्वार में जगत पेट्रोल पंप पर,ज्वालापुर में मुरारीलाल शिखर चंद जैन, कनखल में भारत पैट्रोल पंप, भोपतवाला में स्थित भारत पैट्रोल पंप में तथा शिवालिक नगरमें पुलिस चैकी के सामने स्थित पेट्रोल पंपो पर प्रदर्शन किया गया। लोगों को पंपलेट के माध्यम से विस्तार से समझाया गया कि किस तरह भारत की जनता के पैसे को जेबों से निकालकर केंद्र की सरकार द्वारा  बेवकूफ बनाया जा रहा है। प्रत्येक सोमवार को इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में रामयश सिंह,ओ.पी.चैहान,जगत सिंह रावत,यशवंत सैनी,रवि बहादुर,शैलेंद्र सिंह एड., अनिल भास्कर,रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल,अशोक शर्मा, अंजु द्विवेदि,सतीश कुमार,महेश राणा,सतीश दूबे,नितिन तेशवर,सविता सिंह,गुरबीर सिंह,जितेंद्र सिंह,नवेजअंसारी,शहाबुद्दीन सद्दीकगाढा,बलराम राठौड़, विशाल राठौड़,बलजीत सिंह, अशोक उपायाय, अम्बिका पांडे, कुंवर बिष्ट, ए.ए.खान, प्रीतम बर्मन, वसीम सलमानी, नकुल माहेशवरी, अमित राजपूत, धूम सिंह सैनी आदी ने अलग-अलग टुकड़ीयों में सैकड़ो कांग्रेसिजनों ने पेट्रोल पंपों के बाहर पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया।

news
Share
Share