हरिद्वार,(Amit kumar):उत्तराखंड चारधम यात्रा कोविड-19 की वजह से देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए विधिवत रूप से संचालित ना होने की वजह से भारी नुकसान का सामना कर रहे टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के पदाधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल के रूप में संरक्षक संजय चोपड़ा की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण, श्रम, आयुष, सेवा आयोजन, कौशल विकास मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से कोटद्वार से देहरादून जाते समय चंडीघाट पहुँचने पर वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का पटका ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने अपना 3 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन वन मंत्री को सौपा।इस अवसर पर हरिद्वार पहुँचे पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासित करते हुए कहा कोविड-19 की वजह से प्रभावित हुए व्यापार व चारधाम यात्रा से जुड़ी सभी गतिविधियों का बड़े पैमाने पर सरकार द्वारा मूल्यांकन किया जा रहा है। टैक्सी मैक्सी व परिवहन व्यवसायियों की और से मांगो के संबंधित विषयो का ज्ञापन दिया गया है। परिवहन व्यवसायियो की इन मांगों पर सरकार द्वारा उचित प्रबंधनों के साथ योजना लायी जाएंगी, इसके लिए कार्य सरकार की और से प्रचलन में है। अब इन विषयों पर जनहित में राज्य सरकार की और जन कल्याण कारी योजनाए लाये जाना हमारा लक्ष्य है। हरिद्वार पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के स्वागत के उपरांत टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड के सभी टैक्सी-मैक्सी चालको व मालको का पूर्वती राज्य सरकार के संरक्षण में 2013-14 केदारनाथ की प्रकार्तिक आपदा के दौरान टैक्स माफ किया गया था, वह देन डॉ. हरक सिंह रावत की थी और उस दौर में कृषि उद्यान मंत्री रहते हुए डॉ. हरक सिंह रावत, राज्य सरकार द्वारा पूर्व से चलाई जा रही वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत युवा बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हुए टैक्सी- मैक्सी सवारी गाड़िया आसान किश्तों पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा उचित प्रबंधनों के साथ आजीविका संचालित करने के लिए कर्ज के रूप में अनुदान दिया गया था। इसी के तर्ज पर वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को समझते हुए उत्तराखंड के टैक्सी-मैक्सी परिवहन स्वामियों का 2 साल का टैक्स माफ किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा वर्ष 2019 में पूर्व से ही रेल गाड़ियों का संचालन ना होने के कारण ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून अपितु गढ़वाल का 80ः व्यापार पहले से ही शून्य पड़ा था और उसके बाद कोरोना वैश्विक महामारी की वजह लॉकडाउन अवधि के दौरान चारधाम यात्रा का विधिवत रूप से संचालन ना होने के कारण टैक्सी मैक्सी सवारी गाड़िया या तो गैरेज में खड़ी है, और कुछ टैक्सी मालिकों द्वारा विधिवत रूप से गाड़ियों का वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का स्वागत कर अपनी 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपते अध्यक्ष गिरीश भाटिया(बंटी), चंद्रकांत शर्मा, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, हरीश भाटिया, बलवीर सिंह नेगी, नाथीराम सैनी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया