window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत

रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत

रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत

रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत
रोटरी क्लब हरिद्वार के नए सत्र की हुई शुरुआत


हरिद्वार,(Amit kumar):रोटरी क्लब हरिद्वार के 2020-21 मंडल 3080 के सभी 85 क्लबों के अध्यक्षों व कार्यकारिणी को ऑनलाइन कार्यभार ग्रहण कर नए सत्र की शुरुआत की गया। वर्ष 2020-21 के लिए अध्यक्ष पद हेतु रो. प्रफुल्ल त्यागी व सचिव पद पर तो. विनय शर्मा को वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष रो. अंकुर मित्तल द्वारा कार्यभार सौंपा गया। वर्ष के शुरुआत क्लब सदस्यो द्वारा करोना से बचाव हेतु लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूकता अभियान चला कर तथा मास्क वितरित कर की गयी।  इसी के साथ सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाते हुए अन्नपूर्णा दिवस मनाया गया ।जिसमें रोटरी हरिद्वार के सदस्यों द्वारा अन्नपूर्णा दिवस के अवसर पर मलिन बस्ती के गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम रोटेरियन पंकज पांडे के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर रोटरी हरिद्वार के अध्यक्ष रोटेरियन प्रफुल्ल त्यागी ने बताया की रोटरी इंटरनेशनल एक सामाजिक संस्था है। गत 115 वर्षों से निरंतर मानवीय एवं सामाजिक सेवा में अपनी समस्त इकाइयों के द्वारा सेवारत है। रोटरी इंटरनेशनल की एक इकाई रोटरी हरिद्वार गत 57 वर्षों से हरिद्वार शहर में समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करता चला आ रहा है। और बताया इस अवसर पर रोटरी क्लब हरिद्वार के सचिव विनय शर्मा ,पूर्वअसिस्टेंट गवर्नर विवेक मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष अंकुर मित्तल, रोटेरियन राजीवा राय, प्नीरज गुप्ता, भूषण ननकानी, अजय अरोड़ा, मुकेश हंसा,गौरव गुप्ता, पराग सक्सेना, अनुराग सक्सैना, हरेंद्र नाथ, अरविंद रजोरा आदि रोटेरियन मौजूद रहे।

news
Share
Share