हरिद्वार,(Amit kumar):महानगर कांग्रेस कमेटी,हरिद्वार के तत्वाधान में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा पेट्रोल,डीजल और घरेलू गैस पर लगातार बढ़ाई जा रही कीमतों के खिलाफ पुरानी कचहरी के बाहर देवपुरा में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया तथा सरकारों से मूल्य कम करने के लिए प्रदर्शन किया।इसके पश्चात राष्ट्रपति को पेट्रोल डीजल घरेलू गैस की लगातार की जा रही बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भी दिया गया।इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि पिछले 6 साल से केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता पर तरह तरह के टैक्स लाकर अत्याचार कर रही है।अब लाक डाउन में जबकि देश की जनता भूखी मर रही है उस पर तालिबानी आदेश की तरह दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी है जिससे आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश की जनता को आर्थिक मदद की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी ने मांग की थी कि गरीबों के खाते में ₹6000 प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जानी चाहिए परंतु दिन प्रतिदिन नए-नए टेक्स लगाकर गरीबों का खून चूसा जा रहा है इस पर लगाम लगानी चाहिए।पूर्व प्रदेश सचिव महेश राणा,महावीर वशिष्ठ,अनुज सिंह, हाजीशहाबुद्दीन ने संयुक्त रूप से कहा कि जब तक केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मंहगाई कम नहीं की जाती कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध करेगी तथा इस लड़ाई में देश की जनता के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में ओ.पी.चैहान, रामयश सिंह,विकास चैधरी, राजवीर सिंह श्रमिक नेता, यशवंत सैनी,रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल,गुलबीर सिंह, शैलेंद्र एडवोकेट,कैलाश प्रधान,जटाशंकर श्रीवास्तव,विकास सिंह,नईम कुरैशी,हाजी रफी खान, नावेद अब्बासी,संगम शर्मा,प्रदीप आहूजा,दिनेश पुंडीर,धर्मपाल ठेकेदार,त्रिपाल शर्मा,बीके सिन्हा,प्रदीप अग्रवाल,शिव कुमार जोशी,एल एस रावत,अरविंद चैहान,पंडित नवीन शर्मा,सुनील कुमार, मनजीत नौटियाल, जफर अब्बासी,सचिन कुमार,संजय भारद्वाज,अमित राजपूत,कैश खुराना,जगदीश असवाल, मनोज जाटव,मनीराम बागड़ी,विजय कुमार,मनोज जाटव, आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया