हरिद्वार, (Amit kumar): प्रदेश व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधी मण्डल ने प्रदेश अध्यक संजीव चैधरी के नेतृत्व मे रोशनबाद मे चल रहे अधिवक्ताओ के धरने को समर्थन दिया।समर्थन देते हुए प्रदेश अध्यक संजीव चैधरी ने कहा की मार्च से वकीलो का काम बंद पड़ा हुआ है और अभी तक वकीलो के काम शुरू होने को कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है वकीलों के परिवारो की हालत ख़राब है बिजली पानी के बिल और बच्चे की फीस के साथ साथ खाने पीने की भी परेशानी अब सभी को होने लगी है सरकार अब कोर्ट खोल दे जिससे सब का जीवन ठीक प्रकार से चल सके। धरने को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री डाव विशाल गर्ग ने कहा की जब देश मे सभी कुछ खुल गया है तो अब अधिवक्ताओ के परिवार की हालत ख़राब हो गई तो अब उनको भी अब राहत दी जानी चाहिए। धरने को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक मयंकमूर्ति भट्ट व शहर सचिव शिवालिंक आकाश सेनी ने कहा की अधिवक्ता हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है और वो आज परेशानी मे है इस लिए कोर्ट खुलने चाहिए जिससे उनके परिवारो का भी जीवन अच्छे से चल रहे।धरना संयोजक एडवोकेट अरविन्द श्रीवास्तव ने व्यापारीयो को धन्यवाद करते हुए कहा की ये जीवन गुजारने की लड़ाई है और समाज के हर वर्ग का हमको समर्थन मिल रहा है। समर्थन देने वालो मे अध्यक सुभाष संजीव वर्मा,वीर गुजर,विपिन सेनी,अरविन्द चैधरी,विजय धिमान व संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया