window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कावड़ यात्रा स्थगित होने पर व्यापारियों के खाते में सीधे धनराशि डाले राज्य सरकारः सुनील सेठी | T-Bharat
September 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कावड़ यात्रा स्थगित होने पर व्यापारियों के खाते में सीधे धनराशि डाले राज्य सरकारः सुनील सेठी

कावड़ यात्रा स्थगित होने पर व्यापारियों के खाते में सीधे धनराशि डाले राज्य सरकारः सुनील सेठी
कावड़ यात्रा स्थगित होने पर व्यापारियों के खाते में सीधे धनराशि डाले राज्य सरकारः सुनील सेठी

हरिद्वार,(Amit kumar) व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मेल पर भेजते हुए मांग की है कि कावड़ यात्रा स्थगित होने पर हरिद्वार का मध्यम वर्गीय एव लघु व्यापारी भुखमरी की कगार पर खड़ा है क्योकि कावड़ यात्रा एवं चार धाम यात्रा से हरिद्वार का सारा व्यापार चलता है। चार धाम यात्रा न चलने से पहले ही व्यापारीवर्ग टूटा हुआ था। अब कावड़ यात्रा न चल पाने की वजह से व्यापारियो की बची हुई उम्मीदे भी धराशायी हो गई है। उंसके बाद पूरा सीजन खत्म होने की कगार पर है। जिसका भारी नुकसान लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यपारियो को हो रहा है। पहले से व्यापारी बिजली पानी के बिल तक जमा नही कर पा रहा अब आगे हालात और बत्तर होने स्वाभाविक है। सरकार को आर्थिक पैकेज की जल्द से जल्द घोषणा कर व्यापारियो को राहत देनी चाहिए अन्यथा हरिद्वार के व्यापारी भूखे मरने को मजबूर होंगे। व्यापारियो की स्तिथी को समझते हुए सरकार को अब ठोस निर्णय लेना चाहिए।

news
Share
Share