हरिद्वार,(Amit kumar): स्वास्तिक संकल्प संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे ने हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर को ऑनलाइन जुआ व अवैध नशे पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यक्ष चेतन चैबे ने कहा कि विभिन्न अवैध नशे व ऑनलाइन जुआ के कारण अनेक घर टूट चुके हैं। वर्तमान समय में स्कूली बच्चे इस गिरोह का मुख्य शिकार बन रहे हैं, जिससे उनका वर्तमान व भविष्य दोनों खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। जनता को नशे से दूर करने के लिए उनका जागरूक होना अति आवश्यक है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यदि सभी जागरूक हो जाये तो आस-पास होने वाले इस प्रकार के सभी कार्य स्वयं ही खत्म हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा समय-समय पर नशे के दुष्परिणामों से जनता को बचाने के लिए जन जागरण के कार्य किये जाते रहेंगे, जिसमें जनता का सहयोग सर्वोपरि है।इस मौके पर हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्वास्तिक संकल्प संस्था द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना करते हुए यथाशीघ्र इस संदर्भ में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष चेतन चैबे, हरिओम कुशवाहा, अमित विक्रम गिरि, मनोज निषाद, हिमांशु वर्मा, मोनू गिरि, पवन शर्मा, कपिल जौनसारी, राणा आदि शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया