window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा | T-Bharat
January 16, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा

बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा

बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा

बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा
बाढ़ सुरक्षा और भू-कटाव रोकने के संबंध में स्पीकर को ज्ञापन सौंपा

ऋषिकेश,(Amit kumar): विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल एवं प्रधान संगठन डोईवाला के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गौहरी माफी, हरिपुर कंला, जोगीवाला माफी, साहब नगर, चक जोगीवाला आदि क्षेत्र में सौंग नदी से बाढ़ द्वारा भूमि कटाव को रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा।     प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व में ही उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। श्री अग्रवाल ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है स श्री अग्रवाल ने कहा कि बरसात का मौसम प्रारंभ होने से पूर्व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्य की दृष्टि से कार्य करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल में ज्ञापन देने वालों में डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह कैंतूरा, चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, साहब नगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर सिंह खत्री, सरदार बलविंदर सिंह, संगीता खत्री, शैलेंद्र रांगड, संतोषी शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

news
Share
Share