हरिद्वार,(Amit kumar):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को वृंदावन की अक्षय पात्र समाजिक संस्था के सहयोग से मिल्क प्रोटीन भेंट किए हैं। संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख ने एसएसपी सहित जिले के आला अधिकारियों को सम्मान स्वरूप मिल्क प्रोटीन भेट किया है।इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख(पशिचम उत्तर प्रदेश-उत्तरखण्ड) पदम् सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस व लॉकडाउन के बीच सामाजिक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के साथ कानून व्यवस्था को संभाले रखने की जो दोहरी जिम्मेदारी पुलिस निभा रही है, वह सराहनीय है। कोरोना महामारी में मानसिक व शारीरिक तनाव को झेल रहे पुलिस अधिकारियों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारा सुरक्षा कवच सुरक्षित रहे इसके लिए हम सब को प्रयास करने चाहिए। उन्होंके बताया कि वे कुछ समय पहले व्रन्दावन गए थे वहां की एक सामाजिक संस्था अक्षय पात्र के सहयोग से हरिद्वार पुलिस के लिए मिल्क प्रोटीन उपलब्ध कराया गया। इस प्रोटीन को हम अपनी आवश्यकतानुसार दिन में एक या दो बार ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस प्रोटीन के नित्य सेवन से शरीर मे आवश्यक कैलोरी बनी रहती है। साथ ही हमारे शरीर मे आवश्यक प्रोटीन की मात्रा भी पूरी रहती है। प्रोटीन भेट करने के दौरान संघ प्रचारक पदम् जी के साथ प्रभात कुमार ,नितिन कुमार, अभिनव व अमित शर्मा मौजूद रहे। एसएसपी एस सेंथिल अबुदई के अलावा एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ सदर पूणिमा गर्ग, नगर कोतवाल अमरजीत सिंह, कनखल थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज सहित समस्त आला अधिकारियों को प्रोटीन डिब्बा भेट किया गया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया