विकासनगर,(Amit kumar): जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार ने व्यापार शुरू कर दिया है, जिसके तहत मास्क न पहनने पर 1000 के बदले घ्5000 जुर्माना व सजा की व्यवस्था (प्रावधान) की गई है, जोकि सरासर सरकारी लूट है। नेगी ने कहा कि वर्तमान में जनता वैसे ही आर्थिक तंगी एवं अन्य परेशानियों से जूझ रही है,लेकिन सरकार ने उनकी परेशानी को और बढ़ाने का काम किया है। जनता को इस समय मदद की दरकार है लेकिन मदद करने के बजाय सरकार नए-नए फंडे अपनाकर लूट की योजना तैयार करने में व्यस्त है। नेगी ने कहा कि पूर्व में भी मोटर व्हीकल एक्ट की आड़ में भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान कर जनता को लूटने का काम सरकार द्वारा किया गया तथा वहीं पैट्रोलियम उत्पादों पर भारी भरकम टैक्स लगाकर भी उन को लूटा जा रहा है। नेगी ने कहा कि सरकार जायज तरीके से राजस्व इकट्ठा करने में विफल साबित हो रही है, क्योंकि माफियाओं से सांठगांठ के चलते जो राजस्व सरकारी खजाने में आना चाहिए था वह इनकी जेबों में जा रहा है। नेगी ने व्यंग कसते हुए कहा कि जनता को बार-बार तंग करने के बजाए सरकार जनता की संपत्ति को ही अधिग्रहित कर ले, जिससे सरकार का राजस्व बढ़ सके और इन पैसों से झूठी उपलब्धि के विज्ञापनों पर पैसा लुटाया जा सके।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया