हरिद्वार,(Amit kumar): उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी संवेदनाओ के साथ उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में श्रवण नाथ घाट पर माँ गंगा के समीप लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना के साथ स्वर्गीय हीरा सिंह राणा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उत्तराखंड के लोक गायक हीरा सिंह राणा की रचनात्मक गीतों से उत्तराखंड का गौरव उत्तराखंड के देवी देवताओं, मठ मंदिरों, देवालयों के पौराणिक इतिहास को अपने गीतों के माध्यम से देश दुनिया में प्रकाशित करते रहे हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड विकास मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा लोक गायक, जनगीतकर हीरा सिंह राणा ने उत्तराखंड की देव संस्कृति को अपने गीतों के माध्यम से देश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाया है। उनके निधन से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा लोक गायक हीरा सिंह राणा हमेशा पहाड़ के दर्द को अपनी कविताओं के माध्यम से दोहराते आये है, उत्तराखंड का गौरव कह लाने वाले स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को श्रद्धा सुमन अर्पित है। उनकी लोक गायकी हम सब उत्तराखंड वासियो को हमेशा उनकी याद कराती रहेगी। उत्तराखंड के लोक गायक स्वर्गीय हीरा सिंह राणा को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, कुंवर सिंह मण्डवल, डॉ अश्विनी, हरि मोहन, सुंदरलाल, हंसराज दुआ, राजेश अरोड़ा, आरएस रतूड़ी शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया