हरिद्वार,(Amit kumar):आम आदमी पार्टी की एक बैठक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी संजय मेहता की अध्यक्षता में पूर्ण हुई। इस में विभिन्न जनहित के मुद्दों पर चर्चा हुई तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा हुई।
रानीपुर प्रभारी संजय मेहता द्वारा शहर की मेयर अनीता शर्मा एवम शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पर शहर की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए उनसे नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के पहले चरणों में तो समय-समय पर शहर को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा था परंतु जैसे-जैसे यह बीमारी अपना विकराल रूप ले रही है, वैसे – वैसे शहर के सैनिटाइजेशन के कार्य में ना सिर्फ सुस्ती लाई जा रही है बल्कि बहुत समय से किसी भी गली में सैनिटाइजेशन का कार्य नहीं हो रहा है जो अत्यंत ही अशोभनीय है।
उन्होंने कहा कि हम नगर निगम मेयर को यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि उन्हें विभिन्न विभिन्न संस्थाओं द्वारा सैनिटाइजेशन के लिए मशीनें भी उपलब्ध कराई गई हैं जैसा कि पहले मेयर साहिबा के माध्यम से ही बताया गया था तो क्या वह मशीनें अब काम नहीं कर रही या शहर को सैनिटाइज करने की आवश्यकता मेयर साहिबा को नहीं महसूस हो रही। हम आम आदमी की समस्याओं से मेयर साहिबा एवम शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराना चाहते हैं तथा उन से अनुरोध करते हैं अब तो यह बीमारी शहर के भीतर तक आ गई है जैसे कि कल ही ज्वालापुर के रामनगर क्षेत्र में भी एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो की बहुत चिंता का विषय है तथा एक बार फिर से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य समय समय पर किया जाना आवश्यक है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया