हरिद्वार,(Amit kumar): गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने उन्नत भारत अभियान के तहत जिला हरिद्वार में पांच गांव गोद लिए हैं। इन गांवों में विश्वविद्यालय वैदिक संस्कृति और यज्ञ के साथ सामाजिक कार्यो से समृद्ध बनाएगा। गांव में कोविड-19 से फैलने वाली माहमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। आज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने उन्नयन भारत अभियान के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मास्क और साबुन वितरित किए गए। इसी के साथ प्रो0 शास्त्री ने अभियान के तहत प्रतियोगी परीक्षा का ई पोस्टर का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव समृद्ध होंगे तो देश समृद्धी की ओर अग्रसर होगा। गांव के शिक्षित लोग ही देश की पहली सीढ़ी माने जाते हैं।
अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 पंकज मदान ने कहा कि अभियान के तहत जगजीतपुर, रोहालकी, बहादराबाद, सराय और बहादरपुर जट्ट के गांवों को गोद लिया गया है। गांव के उत्थान के लिए डा0 सुयश भारद्वाज द्वारा नई-नई योजनाएं बनाकर गांवों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जायेगी। गांव की तस्वीर बदलने के लिए यहां के लोगों का भी सहयोग समय-समय पर लिया जायेगा। डा0 सुयश भारद्वाज ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा कोविड-19 पर एक गाइडलाईन प्रेषित की गयी है कि गांव में कितने लोग कोरोना वायरस से पीडित हैं और कितने लोग इस बीमारी से पीडित नहीं है। गांव में कोविड-19 से लेकर सर्वेक्षण का अभियान शुरू किया जायेगा, जिससे लोगों में कोरोना माहमारी से बचने की सही जानकारी उन्हें मिल सके। इस अवसर पर रूपलाल, कुलदीप, अर्जुन एवं सुरक्षागार्ड्स इत्यादि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया