हरिद्वार,(Amit kumar): कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गंगा पूजन के उपरांत हर की पौड़ी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा व कांग्रेस आई0 टी0 विभाग के प्रदेश महासचिव सुमित तिवारी के नेतृत्व में राशन किटों का वितरण किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उक्त संस्थाओं द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है। विगत काफी दिनों से मैं इनका अवलोकन कर रहा हूँ। व इनके द्वारा की जा रही जरूरत मंदो की सेवा की मैं हृदय की गहराइयों से प्रशंसा करता हूँ। कांग्रेस आई0 टी0 विभाग के प्रदेश महासचिव सुमित तिवारी ने बताया कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा जरूरत मंदो की सेवा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए हर की पौड़ी पर राशन किट वितरित करने का कार्य किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा ने कहा कि हमने ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भीमगोडा, रानीपुर आदि क्षेत्रों में जरूरत मंदो के बीच पहुचकर उनकी सेवा करने का कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से काँग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ समीर सिंह, कांग्रेस के पूर्व सचिव आशीष गोस्वामी, अतिश वर्मा, आशीष शर्मा, तरुण शर्मा, नवनीत रवि कश्यप, शुभम अग्रवाल, अनिकेत, नितेश आदि लोग शामिल हुए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया