हरिद्वार,(Amit kumar):भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य एवं आरोग्य संस्थान के संस्थापक डा. महेंद्र राणा ने हरिद्वार के जिलाधिकारी सी .रविशंकर जी को आरोग्य संस्थान की आरोग्य सुरक्षा किट भेंट की तथा साथ ही चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा.डी.के.शर्मा के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के उपचार एवं रोकथाम में आयुष क्वाथ की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना मरीजों के उपचार एवं रोकथाम में सहायक आयुष क्वाथ के हरिद्वार जनपद के कोरोना संदिग्ध रोगियों पर उपयोग की सहर्ष अनुमति प्रदान करते हुए, क्वाथ उपलब्ध करवाने के लिये भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड का आभार प्रकट किया। भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा. दर्शन कुमार शर्मा ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने भी उन्हें पत्र लिखकर आयुष क्वाथ को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बहुत ही कारगर बताया है।
पत्रकारों से बात करते हुए डा.महेन्द्र राणा ने बताया कि परिषद के सभी सदस्यों ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आयुष क्वाथ का निःशुल्क वितरण किया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया