window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक | T-Bharat
January 15, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक

टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक

टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक

टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक
टू आपरेट्स एसोसिएशन ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियों की राहत पैकेज की मांग को लेकर हुई बैठक

हरिद्वार,(Amt kumar): टू आपरेट्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड के ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियो ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ट्रेवल्स व्यापारियो की समस्याओं को लेकर राहत पैकेज की मांग को होटल लज्जा पर बैठक आहूत की। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेवल्स व्यापारी महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने की अध्यक्षता करते हुए ट्रेवल्स से समन्धित सभी समस्याओं से एसोसिएशन को अवगत करवाते हुए राहत पैकेज की मांग सरकार से की। जिसमे एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया एवं महामंत्री विक्रम राणा ने सँयुक्त रूप से अपने विचार रखते हुए कहा कि जो गाइडलाइन 8 जून से चार धाम यात्रा खोलने की जारी होने की घोषणा के बाद नही सम्पन्न हुई उससे ट्रेवल्स से जुड़े व्यापारियो एव श्रद्धालुओ में भृम की स्तिथि उतपन्न हुई सरकार से निवेदन है कि जब कोरोटिनन को लेकर स्पष्टीकरण न हो तब तक कोई यात्रा खोलने की घोषणा न हो।  ट्रेवल्स व्यवसायी विजय शुक्ला एवं अरविंद खनेजा ने सँयुक्त रूप से कहा कि हम सब टूरिज्म इंडस्ट्री के स्पेयर पार्ट्स है जिस गाड़ी के सपेर्वपार्ट्स बिखर रखे हो उसे सुचारु से चलाने के लिए अब सरकार को आगे आना पड़ेगा ।ऋषिकेश से सँयुक्त यात्रा रोटेशन समिति अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन मोहन, उतराखण्ड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर रॉय ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार राहत पैकेज के रूप में मदद की घोषणा जल्द से जल्द करे । ट्रेवल्स से जुड़े प्रत्येक व्यापारी को आर्थिक मदद 2 साल की टैक्स माफी इंसोरेंस माफी, ड्राइवरों ओर ऑफिस स्टाफ के लिए 10 हजार की अनुदान राशि की घोषणा करें। टेक्सी मैक्सी अध्यक्ष गिरीश भाटिया ,देहरादून सलाहकार आशुतोष चंदेल, संयुक्त सचिव अजित कुमार, गुरचमन सिंह बब्बल, पुष्पप्रित तनेजा, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, अर्जुन सैनी ,चन्द्रकिशोर, चंद्रकांत शर्मा, दीपक भल्ला आदि उपस्थित रहे।

news
Share
Share