हरिद्वार,(Amit kumar):अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कमर्शियल परिवहन महासंघ जुड़े सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने कमर्शियल परिवहन महासंघ के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप एएसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौपा। परिवहन व्यवसायियों ने ज्ञापन में मांग को दोहराया कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से लॉकडाउन अवधि के दौरान उत्तराखंड चारधाम यात्रा से जुड़े सभी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी जिसमे ई-बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, बस, ट्रक इत्यादि टैक्सी वाहन जिनका विधिवत रूप से लॉकडाउन की अवधि के दौरान संचालन ना होने के कारण आर्थिक रूप से भूखमरी का सामना कर पड़ रहा है। इसी के दृष्टिगत भारत सरकार व राज्य सरकार 2 साल का समस्त परिवहन व्यवसायियो का टैक्स माफ किया जाना, चालको के खाते में 10-10 हजार की अनुदान राशि दिया जाना व बैंको की किश्तों में लगने वाले चक्रवर्ती ब्याज माफ किया जाना अपनी तीन सूत्रीय मांगों के साथ कमर्शियल परिवहन महासंघ के पद अधिकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से सामाजिक दूरी के साथ विकास भवन से जिला अधिकारी मुख्यालय तक पैदल मार्च किया।इस अवसर पर कमर्शियल परिवहन महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संयुक्त रूप से ज्ञापन प्रेषित किये गए है। ज्ञापन में अपनी संयुक्त मांगो को दोहराया है जिसमे 2 साल का टैक्स माफ किया जाना, चालको के खातों में 10-10 हजार की अनुदान राशि दिया जाना और बैंको की किश्तों में चक्रवर्ती ब्याज माफ किया जाना है। यदि शीघ्र ही परिवहन व्यवसायियों की न्यायसंगत मांगो पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोई फैसला नही लिया गया तो उसके उपरांत 10 जून को सभी कमर्शियल परिवहन महासंघ से जुड़े बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, विक्रम, टैक्सी मैक्सी, कैब, बस, ट्रक इत्यादि परिवहन व्यवसायी अपने वाहनों का संचाल बंद कर उप संभागीय परिवहन अधिकारियों को अपनी टैक्सी सवारी गाड़ियों की चाबियां सौप कर सभी टैक्सी वाहनों की परमिट टैक्स संबंधित कागज भी आत्मसमर्पण कर दिए जाएंगे। कमर्शियल परिवहन महासंघ के मुख्य संयोजक बलवीर सिंह नेगी, गिरीश भाटिया (बंटी), राव अकलाख, चंद्रकांत शर्मा, कपिल वश्नोई, सोमनाथ सिंह, आदेश सैनी, नवीन तेश्वर, ललित बजरंगी, अकरम हुसैन आदि शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया