हरिद्वार,(Amit kumar): कोरोना महामारी को मार्च माह में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। लगभग 68 दिनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक का प्रथम चरण चल रहा है। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर अभी तक स्पर्श गंगा की टीम जगह जगह जरूरतमन्द लोगो को चिन्हित करके राशन किट वितरण, मास्क ,सेनिटाइजर और बच्चों को फल बिस्कुट बाँट रही है। स्पर्श गंगा टीम की रीता चमोली ने बताया कि सेवा का कार्य जारी रहेगा, जगजीत पुर में बिमला ढोडियाल ने स्पर्श गंगा परिवार की तरफ से कुछ जरूरतमन्द परिवारों को राशन दी। रीता चमोलीं ने कहा कि अनलॉक-1 के तहत शासन से मिली गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने बाजार में विभिन्न तरह की दुकानें अब पहले की तुलना में ज्यादा समय तक खोले जाने की सुविधा प्रदान करते हुए आदेश जारी कर दिया है। लॉकडाउन से थोड़ी आजादी भले ही मिल गई लेकिन नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने की जिम्मेदारी नागरिकों पर रहेगी। बाजार में खरीदारी के लिए जाने के दौरान अन्य लोगों से निश्चित शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के प्रति जागरूक रहना होगा। विमला ढौंडियाल ने कहा कि भीड़भाड़ एवं बाजार वाले इलाकों में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझते हुये लोग वर्तमान परिस्थिति में और सजग एवं सचेत रहें। संक्रमित लोग स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं इसलिए कोरोना संक्रमण से घबरायें नहीं, धैर्य रखें। मानवता के नाते जरूरतमंदों का सहयोग करते रहे और नियमो का पालन करें। इस पूरे कार्य में प्रमुख रूप से मनु रावत, रेणु शर्मा, आशु चैधरी,रजनी वर्मा की टीम मिलकर सेवा कार्य करती रही है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया