हल्द्वानी, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से नैनीताल जिले को रेड जोन घोषित करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है।प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल जिले में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव की संख्या के आधार पर जिले को रेड जोन घोषित किया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि जिले में जितने भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज हैं, उनमें 80 से 90 फीसदी लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं। इसमें भी अधिकांश लोग मूल रूप से अन्य जिलों के रहने वाले हैं। सिर्फ हल्द्वानी में उनकी जांच रिपोर्ट लिए जाने के कारण उन्हें नैनीताल जिले का ही मान लिया गया। संगठन का कहना है कि यदि सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों का स्थाई पता देखा जाए तो इससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। यहां इस आदेश का भी पालन नहीं हो रहा है। हल्द्वानी पूरे कुमाऊं की आर्थिक और व्यावसायिक नगरी है। नैनीताल जिले को बिना किसी ठोस वजह के रेड जोन घोषित करने से पूरे कुमाऊं की व्यवस्था चरमरा जाएगी। लिहाजा जनहित में इस पर पुनर्विचार किया जाना बहुत जरूरी है। ज्ञापन भेजने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और महानगर महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता भी शामिल रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया