देहरादून, स्क्रैब गोदाम में हुई चैकीदार की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए की गयी थी। पुलिस ने चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुसार 28 मई को अब्दुल सलाम निवासी ज्वालापुर द्वारा थाना पथरी में तहरीर देकर बताया गया था कि उनके ममेरे भाई अफजल के स्क््रेफब गोदाम में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गयी चोरी के दौरान चैकीदार शाहिद की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि चोरी और हत्या की इस वारदात को दो लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी क्षेत्र में देखा गया है तथा वह भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान से उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया उसके पास से पुलिस ने घटना के दौरान चुराया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुर्करम निवासी ज्वालापुर बताते हुए जानकारी दी कि घटना में उसके साथ एक और साथी शामिल था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे हत्यारे शहजाद निवासी ज्वालापुर को भी गिरफ्तार करते हुए चुराया गया सभी सामान बरामद कर लिया है। आरोपियों का कहना है कि चोरी के दौरान विरोध करने पर ही उन्होने चैकीदार शाहिद की हत्या की थी।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया