window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विश्व धरोहर फूलों की घाटी खुली, अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विश्व धरोहर फूलों की घाटी खुली, अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

विश्व धरोहर फूलों की घाटी खुली, अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक

विश्व धरोहर फूलों की घाटी खुली, अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक


जोशीमठ/देहरादून, । विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज एक जून से खोल दी गई है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ किशन चंद्र ने बताया कि घाटी को खोल दिया गया है। अभी लॉकडाउन के कारण घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक है। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही पर्यटकों को जाने की अनुमति दी जाएगी।विश्व धरोहर फूलों की घाटी में फूल खिलने शुरू हो गए हैं। फूलों की घाटी के करीब दो किलोमीटर तक बर्फ हटाने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से घाटी तक ट्रेक आवाजाही के लिए खोल दिया था। घाटी के निरीक्षण के बाद जोशीमठ पहुंचे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के सात सदस्यीय दल में शामिल वन दरोगा दिनेश लाल ने बताया कि फूलों की घाटी के निचले हिस्से में बर्फ पिघलने के बाद फूलों का खिलना शुरू हो गया है। यहां उच्च हिमालयी चोटियां बर्फ से आच्छादित हैं और घाटी की तलहटी में फूलों की कतार लगी हुई है। हालांकि अभी सिर्फ एनीमोन और प्रिमुला प्रजाति के पुष्प ही खिले हैं। फूलों की घाटी के भ्रमण के लिए जुलाई, अगस्त व सितंबर के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है। सितंबर में यहां ब्रह्मकमल भी खिलते हैं।

news
Share
Share