हरिद्वार,(amit kumar): प्रवासियों को लेकर शुक्रवार को हरिद्वार से खगड़िया के लिए ट्रेन देहरादून से रवाना हुई। जिसमें हरिद्वार से 432 यात्रियों को उनके गृह जनपद भेजा गया। जिनमे कोटद्वार के 277 यात्री भी हरिद्वार से भेजे गए। इससे पूर्व प्रशासन के आलाअधिकारियों ने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।शुक्रवार को हरिद्वार से 432 प्रवासियों को लेकर दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर खगड़िया के लिए ट्रेन रवाना हुई। इस दौरान प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन, पानी आदि उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी अबुदई सेंथिल कृष्णराज एस, अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एएसपी, सीओ सिटी, एएसपी रेलवे, एसीएमओ, स्टेशन अधीक्षक, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. नरेश चैधरी आदि मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया