देहरादून,(Amit kumar): उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। प्रीतम सिंह और डॉक्टर इंदिरा हिरदेश की ओर से उक्त बयान को जारी करते हुए कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहते हुए अजीत जोगी ने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे। कांग्रेस नेताओ ने कहा है कि वह एक अधिकारी के रूप में भी लोकप्रिय अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि उनके निधन से छत्तीसगढ़ ने एक बहुत ही प्रतिभाशाली नेता खो दिया है। उत्तराखंड कांग्रेस के कई अन्य शीर्ष नेताओं हीरा सिंह बिष्ट दिनेश अग्रवाल मंत्री प्रसाद नैथानी राजेंद्र भंडारी रंजीत रावत एसपी सिंह इंजीनियर ने भी अजीत जोगी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने नगरनिकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया