window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोरोना को लेकर W H O की भूमिका कमजोर : डॉ महेन्द्र राणा | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोरोना को लेकर W H O की भूमिका कमजोर : डॉ महेन्द्र राणा

कोरोना को लेकर W H O की भूमिका कमजोर : डॉ महेन्द्र राणा

कोरोना को लेकर W H O की भूमिका कमजोर : डॉ महेन्द्र राणा

Uttarakhand,(Amit kumar): माहीसन आरोग्य संस्थान के संस्थापक/निदेशक डॉ. महेन्द्र राणा ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर W H O की भूमिका कमजोर साबित हुई हैं। कोरोना को हम सब मिल कर ही हरा सकते हैं। कोरोना के वायरस ने जिस तरह से विश्व पटल पर तबाही मचाई हैं और व्यापक स्तर पर जन हानि हुई हैं उस की कल्पना भी नहीं थीं। डॉ राणा ने आगे कहा कि कोरोना की लड़ाई लम्बी चलेगी।क्योंकि इस वायरस का प्रकोप अलग अलग देशों में भिन्न भिन्न हैं।तथा इस की दवाई को लेकर भी अभी स्थिति स्पषट नहीं है।और इस पर कई देशों में तेजी से रिसर्च भी हो रही हैं। परन्तु हमारा मानना है कि हमें अब फिर से आयुर्वेद की शरण में लौटना पड़ेगा। क्योंकि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है। वहीं डॉ महेन्द्र राणा ने बताया कि कोरोना को लेकर हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है। क्योंकि देश में लॉक डाउन को अब ज्यादा समय तक नहीं बढ़ाया जा सकता।हमें कोरोना को हराने के लिए अपनी रोग- प्रति रोधक क्षमता को बढ़ाना पडेग़ा। तभी हम कोरोना को हराने में सफल होंगे। डॉ राणा ने वही कोरोना को लेकर अपने अभी तक के अनुभव भी साझा करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के बारे में विस्तार से लाभ भी बताये।

news
Share
Share