window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); खुशी | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

खुशी

——श्रीगोपाल नारसन

ईद का अर्थ ही खुशी है
सबके के चेहरो पर खुशी
क्या हिन्दू,क्या मुसलमान
क्या सिख, क्या ईसाई
गीता,कुरान,बाइबिल
गुरु ग्रन्थ साहब सबके सब
देते है मानवता का संदेश
शांति,भाईचारे की सीख
रमजान में की गई इबादत
सब्र के इम्तिहान की खुशी
का ही नाम तो है ईद
ईद में जो खुशी मिलती है
वही खुशी पैदा होती है होली में
वही दीपावली और क्रिसमस में
लेकिन इस बार की ईद
परीक्षा की घड़ी भी है
धैर्य बनाये रखने का अवसर भी
सबकी खुशी यूं ही बनी रहे
कोरोना से सबके सब मुक्त रहे
इसके लिए नही जाना ईदगाह
ओर न ही जाना मस्जिद में
घर पर रहकर ही मनाओ ईद
अपने परिजनों के साथ
उन्ही के साथ पढो नमाज़
करो दुआएं सबके भले की
चाहने वालो को फोन से ही दो
ईद की मुबारकबाद
ताकि यह देश रहे आबाद
अपना भारत जिंदाबाद जिंदाबाद।

news
Share
Share