Haridwar,(Amit kumar): महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार से अपील की है कि नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की छूट दी जाए । सुनील सेठी ने मेल पर लिखे पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार के तमाम व्यापारी आर्थिक रूप से टूट चुके है कुछ आवाश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर बाकी दुकानें पूर्ण रूप से बंद है जिसमे कई व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है । हरिद्वार को रेड जोन में शामिल करने की वजह से यहाँ के व्यापारियों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा है जबकि हरिद्वार जिले की स्तिथि को देखते हुए यहाँ राहत दी जा सकती है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए नियमों के साथ प्रसाशन को हरिद्वार के व्यापारियों को छूट देनी चाहिए सभी छोटे बड़े व्यापार करने वालो के लिए राहत देते हुए कुछ समयावधि रखते हुए अन्य जिलों की तरह हरिद्वार के बाजारों को खोला जाना चाहिए अन्यथा बचा कूचा सामान भी खराब हो जाएगा। जिसका भारी नुकसान हरिद्वार के व्यापारी वर्ग को उठाना पड़ेगा ।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी