window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); प्रवासियों का हुआ जोरदार स्वागत | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

प्रवासियों का हुआ जोरदार स्वागत

रिद्वार,(Amit kumar): जिला प्रशासन, रेलवे के सामुहिक सफल प्रयासों से आज 12 मई को लाॅकडाउन अवधि के दौरान पहली यात्री ट्रेन लगभग 12 सौ प्रवासी उत्तराखड वासियों को लेकर पूणे से चलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुॅची। टेªन के हरिद्वार पहुंचने पर झबरेडा विधायक श्री देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी श्री कुष्ण कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी, सिटी मजिस्ट्रेट श्री जगदीश लाल, एसडीएम श्रीमती कुसुम चैहान, एसपी सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय सहित समस्त स्टेशन प्रबंधन ने प्रवासियों का तालियां व नारे लगाकार जोरदार स्वागत किया गया। स्टेषन की साज सज्जा भी की गयी। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों अधिकारियों की उपस्थिति में हरिद्वार वासियों की स्क्रीनिंग की तथा शेष जनपदों के लोगों को जानकाराी संकलित कर भारत सरकार के मानक प्रचालन प्रकिया के तहत उत्तरखण्ड के विभिन्न जनपदों के लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 42 बसों से इनके मूल गंतव्य स्थलों को रवाना किया गया। जो यात्री दूरस्थ जिलों को जाने वाले हैं उन्हे आज हरिद्वार में रोका जायेगा तथा कल सुबह रावाना किया जायेगा। आज रात्रि सूरत से भी एक टेªन लगभग 1400 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी जिनके लिए भी सभी प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा कर लिया गया है। इन सभी यात्रियों को सुरक्षित ढंग से इनके गंतत्वयों तक पहुचाने का पूर्ण दायित्व जिला प्रशासन द्वारा निभाया जायेगा।
हरिद्वार पहंुचे यात्रियों को स्टेशन पहुुंचने पर जलपान भी कराया गया। अन्य जिलों को जाने वाले यात्रियों की बसों में यात्रा मार्ग के भोजन पेयजल आदि भी बस में रखकर रवाना किया गया।
इन यात्रियों ने सकुशल राज्य वापसी पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और इन सभी सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया।

news
Share
Share