window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 के समबन्ध में सूचना | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 के समबन्ध में सूचना

Haridwar,(Amit kumar):
1 वितरित किये गये Cooked food पैकेटो की संख्या (आतिथि तक वितरित कुल-पैकेट 532070
आज वितरण 38730
वितरित किये गये खाद्य पैकेटो राशन किट की संख्या आतिथि तक कुल 37538 राशन वितरित किट आज 176)
3 कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन हेतु किराये पर लिये गये वाहनों की संख्या -0
(सी.एच.सी.-08 अन्य-12 (स्वास्थ्य वि0 द्वारा) 20
जनपद में कोरोना संक्रमण की निगरानी हेतु बनाये गये जोन / सैक्टरों कीसंख्या (जिला प्रशासन द्वारा)7/17.

6 कोरोना संक्रमण की निगरानी हेतु बनाये गये नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी कानाम, पदनाम व मोबाईल नम्बर श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी डिप्टी कलेक्टर 9410771899
जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत घरों में निगरानी पर रखे गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 60216
उपरोक्त के दृष्टिगत उपलब्ध करवाये जाने वाली सूचना
दिनांक 5/2/2020 से आज तक
सम्पर्क किये गये व्यक्तियों की होम क्वरंटीन किये व्यक्तियों की संख्या–2575
क्लस्टर क्वरंटीन 57641
जिन व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गयी उनकी संख्या राज्य स्तर विकास खण्ड स्तर, अस्पताल, निजी व्यक्ति, पुलिस आदि।
प्राप्त सूचना पर की गयी कार्यवाही की संख्या-होम क्वारिंटिन 2575 क्लस्टर कोरनटीन 57641 स्क्रीनिंग की गयी

  • 1451 सैम्पल लिए, जिनमें से 1422निगेटिव, 07 पॉजीटिव, 22की रिपोर्ट प्रतीक्षारत।
    कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले व्यक्तियों की संख्या–
    12 जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत औपचारिक क्वारंटाइन केन्द्रों में निगरानी पर रखे गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 87
    निर्धारित समयान्तर्गत 732 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
    वर्तमान में 87 व्यक्ति क्वारंटाइन में है।
    15 जनपद में तालेबन्दी के दृष्टिगत बाजारों के बन्द होने की स्थिति (प्रतिशत में)
    प्रातः 7ः00 से सायं 04:00 बजेतक खुली हैं तथा शेष समय में 100% बन्द।
    दवा की दुकाने खुली हैं कुछ दुकानदार दवाईयां डोर टू डोर उपलब्धकरा रहे हैं।
    जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
    जनपद में गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित अतिथि गृहों में उपलब्ध कक्षों की संख्या 30
    कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रशिक्षित गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित अतिथि गृहों के कार्मिकों की संख्या 13 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में कुल प्रशिक्षित कार्मिकों की संख्या 22896
    होटल एवं अतिथि गृहों में प्रवास कर रहे कुल नागरिकों की संख्या (देशी- 670/ विदेशी-218)
news
Share
Share