Uttarakhand, (Amit Kumar): महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर व्यापारियों पर लगने वाले सभी प्रकार के टैक्स इस वर्ष माफ किये जाने की मांग की । सुनील सेठी ने सरकार को लिखे पत्र में आयकर टैक्स, सेल टैक्स, जी एस टी टैक्स को 2020 वितीय वर्ष में पूर्ण रूप से खत्म करने की मांग करते हुए बताया कि व्यापार पूर्ण रूप से खत्म है उसके बावजूद आयकर टेक्स भरने के मैसेज आ रहे है ।जब व्यापार ही नही हो रहा है तो फिर टेक्स देने का कोई औचित्य ही नही बैठता । आर्थिक रूप से कोरोना के कारण व्यापारीवर्ग बिजली पानी के बिलों को भी माफ करने की मांग पिछले 1 महीने से करता आ रहा है क्योकि इस समय व्यापार चोपट होने की वजह से घरों का खर्चा चलाना भी मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए मुश्किल हो गया है और अगर अनावश्यक टेक्स की मार व्यापारियों पर पड़ी तो वो भुखमरी की कगार पर पोहच जाएगा । व्यापारियों की आर्थिक स्तिथी देखते हुए सरकारों को इस वर्ष लगने वाले सभी टैक्स माफी की घोषणा जल्द करनी चाहिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी