Uttarakhand,(Amit Kumar):महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए मुख्य शिक्षा सचिव को पत्र लिखा है कि कुछ निजी स्कूल हाल ही में जारी शासन आदेशो का उलंघन कर रहें है । अभिवावक चाहते थे कि 3 माह की फीस माफ की जाए परंतु शिक्षा मंत्री द्वारा सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का ओर एन सी ई आर टी की पुस्तकें लगाने का शासन आदेश दो दिन पूर्व जारी किया । लेकिन उसके बावजूद कुछ निजी स्कूलों द्वारा अन्य शुल्कों के साथ फीसों के मैसेज अभिवावकों को भेजे जा रहे है उसके साथ साथ एन सी ई आर टी की जगह महंगे पब्लिकेशन की पुस्तकों को भी खरीदने का दवाब एक चिन्हित दुकान से खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। जिससे अभिवावकों में रोष है क्योकि सरकारी कार्यरत कर्मचारियों को छोड़कर अन्य अभिवावक आर्थिक रूप से टूट चुके है जो इस समय फीस देने की स्तिथि में नही ओर वो चाहते थे कि स्कूल बंद होने की दशा में तीन माह की फीस माफ की जाए । लेकिन उसके विपरीत आये शासन आदेश को भी निजी स्कूल मानने को तैयार नही मुख्य शिक्षा सचिव को ऐसे स्कूलो की जांच के आदेश देकर मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही को धरातल पर लाना चाहिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी