देहरादून, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 24 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन में 40वें दिन सरकार ने सशर्त कुछ छूट दी हैं। इस दौरान जहां सरकारी और निजी कार्यालय खुले तो वहीं बाजार व शराब की दुकानें भी खुल गईं। शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था। शहर में कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन गई थी। सोशल डिस्टेंस का पालने कराने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे।सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों का हुजूम सड़कों पर नजर आया। एक बार फिर देहरादून शहर की सड़कों पर रौनक दौड़ती हुई नजर आई है। लेकिन इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था। लोग सड़कों पर बेमतलब घूमते हुए नजर आ रहे थे। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी शराब के ठेकों पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे। कुछ जगहों पर तो ठेकों के बाहर 500 मीटर से लेकर एक किमी तक की लंबी लाइन लगी हुई थी। हालांकि सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती देख जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भी मैदान में उतरना पड़ा। जिलाधिकारी और डीआईजी ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी