window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मैक्स हॉस्पिटल ने शहर में फूड पैकेट्स वितरित किए | T-Bharat
November 27, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मैक्स हॉस्पिटल ने शहर में फूड पैकेट्स वितरित किए


देहरादून,(Amit KUmar)
: कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मैक्स अस्पताल, देहरादून ने पूरे शहर में हजारों वंचितों को खाना खिलाने की सामुदायिक पहल की। 1 मई, 2020 को शुरू हुई यह पहल बेहद सफल रही। इसके तहत तीन दिनों में शहरभर में 25,000 फूड पैकेट्स वितरित किए गए। इस पहल के तहत फूड पैकेट्स मोदी किचन, राजपुर, गुरुद्वारा किचन, नेहरु कॉलोनी, करनपुर कोहली किचन, पटेल नगर में यूनाइटेड सिक्ख फेडरेशन, क्लॉक टॉवर में पॉवर ऑफ टुगेदरनेस, देहरादून ई-नेट सॉल्युशंस प्रा.लि., आईएसबीटी ट्रांसपोर्ट नगर और जनता किचन, रेसकोर्स इलाके में वितरित किए गए। उपरोक्त स्थानों पर इंटरनल किचन में ताजा और स्वस्थ भोजन तैयार और पैक किया गया, जिसे विशेष वाहनों के जरिये वितरित किया गया। पहले दिन 2,000 फूड पैकेट्स के साथ शुरुआत हुई और उसके बाद दूसरे दिन 3,500 और तीसरे दिन 4,000 पैकेट्स के साथ क्षमता बढ़ाई गई। इसके बाद क्षमता बढ़ाकर 5,000 फूड पैकेट्स प्रतिदिन की गई। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा पार्सल वितरित किए गए और जो फूड पैकेट्स प्राप्त करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, उन्हें हाथ साफ रखने, आंखें, नाक और मुंह को न छूने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की आवश्यकता के बारे में भी शिक्षित किया गया। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के उपाध्यक्ष और यूनिट हेड डॉ. संदीप सिंह तंवर ने कहा, “कोविड-19 के प्रकोप में लॉकडाउन अवधि बढ़ने से वंचित श्रेणी के कई लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। मैक्स अस्पताल, देहरादून इस कठिन समय में जरूरतमंदों और वंचितों की सहायता के लिए समर्पित है और भूख से लड़ाई की इस पहल के तहत उन्हें हम शहर में उन्हें फूड पैकेट वितरित कर रहे हैं। फूड पैकेट्स के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षात्मक गियर पहनने पर विशेष ध्यान दिया गया। हम कोविड-19 से लड़ सकते हैं और जीत सकते हैं।”

  

news
Share
Share