हरिद्वार,(Amit Kumar): रानीपुर कोतवाली के एक दरोगा के अतांक से एक महिला बुरी तरह भयभीत है।
महिला ने आपबीती और दरोगा के द्वारा किया गए बर्ताव की शिकायत कप्तान से की है।
मामला कुछ यूं हैकि रानीपुर क्षेत्र वाटर वर्कर्स शिवलोक की निवासी रीटा पत्नी राम कुमार जो एक सफाई कर्मी है। जिसका मामूली विवाद पड़ोसी से होने पर सूचना मिलते ही हल्के के दरोगा मय सिपाहियो के घटना स्थल पर पहुंच गए।और दोनों पक्षों को थाने ले आए। जहां दोनों पक्षों में मुअजिज्ज लोगो ने कोतवाल के सामने समझौता करवा दिया। महिला ने पत्र में आरोप लगाए है कि बाद में हल्के के दरोगा विकास रावत ने महिला से दुर्व्यवहार करते हुए उसे जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया और उसे जेल भेजने तथा झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी दी है ।दरोगा की धमकी से महिला बुरी तरह भयभीत है।महिला ने अपने शिकायती पत्र में उसके सामने ही दरोगा ने थाने में एक होम गार्ड राजकुमार को धक्का देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। बताते चले कि होमगार्ड अपर मेला अधिकारी एच आर डी ए के सचिव हरबीर सिंह के यहां तैनात था।होमगार्ड ने दरोगा विकास रावत के इस व्यवहार की शिकायत हरबीर सिंह से की तो हरवीर सिंह ने एसएसपी से वार्ता की और घटना क्रम बताया।और उसे लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां सी ओ के समक्ष दरोगा ने अपने गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा ही होने की बात कह कर खेद प्रकट कर मामले को समाप्त तो कर दिया पर महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार पर एक शब्द नहीं कहा। अब महिला ने एसएसपी को पत्र दे कर न्याय की मांग की है।वहीं एसएसपी ने बताया कि हरवीर सिंह का फोन आया था ।पर होमगार्ड को दरोगा द्वारा थापड़ मारने की बात सामने नहीं आई। वहीं महिला ने विधायक सुरेश राठौर से मुलाकात कर आपबीती सुना कर दरोगा के अतंक से बचाने की गुहार लगाई है। विधायक ने महिला के साथ इंसाफ के लिए मामले की जानकारी सी ओ सादर को भी दी है महिला ने सी आे सादर पूर्णिमा गर्ग ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।लेकिन पुलिस अपने दरोगा के खिलाफ जांच कब तक कर महिला को इंसाफ कब तक दिलाती है ।यह तो समय के गर्भ में है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी