window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सामाजिक संस्थायें हरिद्वार प्रशासन का बढ़-चढ़कर दे रही है साथः हरबीर सिंह | T-Bharat
November 27, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सामाजिक संस्थायें हरिद्वार प्रशासन का बढ़-चढ़कर दे रही है साथः हरबीर सिंह

हरिद्वार जहाँ पूरी दुनिया को कोरोना वायरस से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है बड़े बड़े देश भी इस महामारी से निपटने में नाकाम साबित हो रहे है तो वही भारत मे भी लगातार कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने से मुश्किल और बढ़ गई है। हालांकि इस संकट की घड़ी में शासन प्रशासन के साथ साथ सामाजिक संस्थाये भी लोगांे की मदद के लिये आगे आ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में ऐसी कई संस्थाये गरीबो व जरुरतमंदो के लिये भोजन उपलब्ध करवा रही है। हरिद्वार के अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने हरिद्वार की सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर इस बाबत जानकारी ली, कि संस्था किन किन छेत्रो में लोगो को मदद पहुँचा रही है।  वही अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह का कहना है जबसे देश मे कोरोना के मामले सामने आये थे तभी से जनता व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़ कर  प्रशासन का पूरा साथ दिया है। अचानक लॉक डाउन होने से दूर दूर से आये लोग और फेक्ट्रियो में काम कर रहे मजदूर फस गये थे। जिनके लिये भोजन वितरण का कार्य लगातार जारी है और प्रतिदिन दस से ग्यारह हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है।  उन्होंने संस्थाओं से अपील की गई है आगे गर्मी बढ़ती जा रही है इसलिये गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे कम भोजन बाटे लेकिन अच्छा भोजन बाटे,और सामाजिक संस्थाओं से बेहतर सामंजस्य स्थापित है जिसके लिये नोडल अधिकार व सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिलाधिकारी भी लगातार इस पर नजर रखते है। जिससे कोई भी अव्यवस्था न हो,इस दौरान बैठक में नोडल अधिकारी नरेंद्र यादव,एच.आर.ड़ी.ए. के उद्यान निरीक्षक कामरेंद्र राठी,व सामाजिक संस्थाओं से शिव शक्ति सेवा समिति से रजत अग्रवाल,बाला जी सेवा संस्थान से विभु नैथानी,कश्यप दल फाउंडेशन से देवराज कश्यप,अरुण कश्यप,समाजसेवी जे.पी.बडोनी, सुमित तिवारी, आदि कई संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

news
Share
Share