Haridwar:(Amit Kumar):
1 वितरित किये गये Cooked food पैकेटो की संख्या (आतिथि तक कुल- 180130 पैकेट वितरण 7120
2 वितरित किये गये खाद्य पैकेटो राशन किट की संख्या आतिथि तक कुल 20632 राशन वितरित 1145 किट)
3 कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन हेतु किराये पर लिये गये वाहनों की संख्या -0
4 जनपद में कोरोना संक्रमण की निगरानी हेतु बनाये गये सैक्टरों की संख्या (सी.एच.सी.-08 अन्य-12 (स्वास्थ्य वि0 द्वारा) 20
5 जनपद में कोरोना संक्रमण की निगरानी हेतु बनाये गये जोन / सैक्टरों कीसंख्या (जिला प्रशासन द्वारा)7/17.
6 कोरोना संक्रमण की निगरानी हेतु बनाये गये नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी कानाम, पदनाम व मोबाईल नम्बर श्रीशैलेन्द्र सिंह नेगी डिप्टी कलेक्टर 94107718995
7 जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत घरों में निगरानी पर रखे गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या 53962
8 उपरोक्त के दृष्टिगत उपलब्ध करवाये जाने वाली सूचना
दिनांक 5/2/2020 से आज तक
सम्पर्क किये गये व्यक्तियों की संख्या 53962 जिन व्यक्तियों द्वारा सूचना दी गयी उनकी संख्या राज्य स्तर विकास खण्ड स्तर, अस्पताल, निजी व्यक्ति, पुलिस आदि।
9 प्राप्त सूचना पर की गयी कार्यवाही की संख्या 40633 स्क्रीनिंग की गयी, की 1065 के सैम्पल लिए, जिनमें से 876 निगेटिव, 07पॉजीटिव, 182 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत।
10 कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले व्यक्तियों की संख्या Nil
11 राज्य स्तर, विकास खण्ड स्तर,अस्पतालों, निजी व्यक्तियों, पुलिस आदि की स्क्रीनिंग की गयी है
12 जनपद में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत औपचारिक क्वारंटाइन केन्द्रों में निगरानी पर रखे गये संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या
13 कोरोना संक्रमण के लक्षणों वाले व्यक्तियों की संख्या 594 निर्धारित समयान्तर्गत. 62व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
14 वर्तमान में. 594 व्यक्ति क्वारंटाइन में है।
15 जनपद में तालेबन्दी के दृष्टिगत बाजारों के बन्द होने की स्थिति (प्रतिशत में)
प्रातः 7ः00 से दोपहर 01ः00 बजेतक खुली हैं तथा शेष समय में 100%r बन्द।
दवा की दुकाने खुली हैं कुछ दुकानदार दवाईयां डोर टू डोर उपलब्धकरा रहे हैं।
16 जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
17 जनपद में गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित अतिथि गृहों में उपलब्ध कक्षों की संख्या 30
18 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रशिक्षित गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित अतिथि गृहों के कार्मिकों की संख्या 13
19 कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में कुल प्रशिक्षित कार्मिकों की संख्या 57621
होटल एवं अतिथि गृहों में प्रवास कर रहे कुल नागरिकों की संख्या (देशी- 830/ विदेशी-221)
More Stories
ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज की 34.52 लाख की बिक्री
मुख्यमंत्री धामी से नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने की भेंट
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी