window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आज तीन नये मरीजों में कोविड 19 के लक्षणों की पुष्टि हुयी | T-Bharat
November 27, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आज तीन नये मरीजों में कोविड 19 के लक्षणों की पुष्टि हुयी

देहरादून ,(Amit Kumar): राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या 40 हो गयी है।
आज तीन नये मरीजों में कोविड 19 के लक्षणों की पुष्टि हुयी है।

  1. हल्द्वानी मैडिकल कॉलेज की वाइरोलॉजी लेब द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार रामनगर स्थित मस्जिद में क्वारिनटीन किये गये लोगों में से एक व्यक्ति की सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटीय आयी है जीरो तुरन्त सुशीला तिवारी मैडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। इससे पूर्व इस व्यक्ति में, कॉइन 19 के सन्दिन् लक्षण पाये जाने पर मस्जिद से रामनगर स्थित सयुक्त चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था पॉजीटीव पाया गया कि रूप से रामपुर उ०प्र० का रहने वाला है तथा इसके साथ अन्य सभी स्वारिन्टीन किये गये लोगों के सैंपल भी जांच हेतु लिये गये हैं।
  2. आज कोविड 19 का दूसरा पॉजिटीव केस देहरादून स्थित सेना अस्पताल में तैनात अधिकारी का पाया गया है। यह अधिकारी गत 9 अप्रैल को लखनऊ से बरेली होते हुये 10 अप्रैल को देहरादून पहुंची थी। लक्षणों के आधार पर यह स्वय घर पर क्वारिन्टीन हो गयी और सैम्पल जांच कोविड 19 के लिये पॉजिटिव पायी गयी है। अधिकारी का स्वास्थ्य ठीक है तथा सेना अस्पताल में आइसोलेशन कर दिया गया है।
  3. कोविड 19 का तीसरा पॉजिटीय मरीज 9 माह की आयु का एक शिशु है जिसे जाखन स्थित स्कोलर होम स्कुल में क़वारटिन किये गये लोगों के साथ रखा गया था। शिशु के साथ इसकी मां भी थी जिनका सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है। शिशु के पिता पूर्व में ही कोविड 19 के लिये पॉजिटीव खाये गये थे जिन्हे दून चिकित्सालय में आइसोलेशन कर उपचार दिया जा रहा है।
  4. आज पूरे राज्य भर से 227 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये थे जिसके सापेक्ष 199 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुयी है तथा 371 संपत्ति की जांच रिपोर्ट अनी शेष है।
news
Share
Share