देहरादून, मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सहस्त्रधारा में डाबर इण्डिया लिमिटेड के सौजन्य से 2500 से अधिक रियल जूस, कोकोनेट वाॅटर एवं बिस्कुट का वितरण किया। विधायक जोशी ने डाबर इण्डिया प्रबंधन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी समृद्धजनों का सहयोग अपेक्षित है और यदि हम किसी एक जरुरतमंद को सहायता कर सकें तो हमें आगे आकर कार्य काम करना चाहिए। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से शुक्रवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्रान्र्तगत पाॅच स्थानों पर 6200 भोजन के पैकेट वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र की पांचों किचन अगले 03 मई तक जारी रहेंगी और जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध होता रहेगा। वहीं, सहस्त्रधारा में आज लगभग 250 लोगों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, सुशील पुरोहित, अरविन्द तोपवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, रमेश चमोली, आनन्द पयाल, वीर सिंह जवाड़ी, नारायण सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल